कैमरून एक ऐसा देश है जिसके बारे में जानकर आप पूरे तरीके से हैरान हो जाएंगे। कैमरून में एक से अधिक पटिया रखना स्टेटस सिंबल माना जाता है। आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि क्या रूम में एक पुरुष कितनी भी शादी कर सकता है और इसके लिए कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है। इसका मतलब है कि एक पुरुष 10 शादी भी आराम से कर सकता है और यह पूरी तरीके से लीगल है।
यहां तक की कैमरून में एक और बात ऐसी है जो की हैरान कर देती है, की अगर कई पत्नियों का पति मर जाता है तो उसका बेटा हीं उसे पति की जगह ले लेता है और कैमरून में यह पूरी तरीके से लीगल सिस्टम माना गया है। ऐसे में अगर आप एक से अधिक शादियां करना चाहते हैं तो कैमरून जरूर जाएं।